Bihar Crime: समस्तीपुर के चकमेहसी थानाक्षेत्र में पड़ोसियों ने जमीनी विवाद में एक दूसरे पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद DMCH रेफर कर दिया गया है. यहां दोनों का इलाज चल रहा है. स्थिति नाजुक बनी हुई है. पूरा मामला जिले के चकमेहसी थानाक्षेत्र के हजपूरवा वार्ड नंबर 15 का है. घटना में जख्मी हुए लोगों की पहचान गांव के ही विजय कुमार महतो और भज्जू पोद्दार के रूप में की गई है.
घर से टहलने निकला था विजय
जख्मी विजय की मां ने बताया कि जमीन को लेकर पड़ोसी भज्जू पोद्दार से लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी बैठी, लेकिन समाधान नहीं निकला. उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह 6 बजे विजय घर से टहलने के लिए निकला, तभी भज्जू पोद्दार और उसकी पत्नी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर विजय को पकड़ लिया और उसपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया.
एक दूसरे पर लगाया जिंदा जलाने का आरोप
वहीं, दूसरी तरफ भज्जू पोद्दार ने भी विजय पर उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. दोनों ने एक दूसरे पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. भज्जू पोद्दार ने बताया कि विवादित संपत्ति की चाबी पंच बने युवक के पास थी. उसने विपक्षी पक्ष को चाबी दे दी. आरोप है कि सुबह जब भज्जू वहां से गुजरा तो देखा कमरा खुला है. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया, जिसमें दोनों बुरी तरह झुलस गए. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए PHC पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को दरभंगा DMCH रेफर कर दिया. DMCH के CCU में दोनों का इलाज जारी है. दोनों के शरीर पर गंभीर जख्म हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ALSO READ: Lalu Yadav: जब भूत और लालू यादव का हुआ आमना-सामना! आधी रात आए ‘तपेसर बाबा’ और दो लड़के…