Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया. पत्नी के अवैध संबंध के कारण पति की हत्या कर दी गई. मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ गांव की है. जहां, ऑटो ड्राइवर सोनू कुमार (30 वर्ष) की डेड बॉडी मिलते ही हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने सोनू कुमार की पत्नी स्मिता झा को शक के आधार पर हिरासत में लिया है. दरअसल, सोनू के पिता ने उसकी पत्नी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था. इधर, पुलिस पूरे घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
6 साल पहले हुई थी शादी
वहीं, पूरे घटना की जानकारी देते हुए सोनू के पिता टुनटुन झा ने बताया कि 6 साल पहले घटहो थाना क्षेत्र के माधो बिशनपुर में उनके बेटे की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही सोनू और उसकी पत्नी स्मिता के बीच झगड़े होते थे. उनके झगड़े को लेकर पंचायत भी हुई थी. जिसमें एक बॉन्ड पेपर बनवाया गया था. सोनू और स्मिता के दो बच्चे हैं.
ट्यूशन टीचर के साथ कमरे में पकड़ी गई थी पत्नी
सोनू के पिता ने आगे बताया कि सोनू और स्मिता के दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए हरिओम कुमार नाम का एक शिक्षक आता था. एक दिन सोनू ने अपनी पत्नी स्मिता और ट्यूशन टीचर को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो कि अब तक जारी था. इसी क्रम में शुक्रवार की रात करीब 12 बजे सोनू ऑटो चलाकर घर लौटा था. हालांकि, उस वक्त सोनू के पिता सो गए थे. लेकिन, सुबह उन्होंने बेटे की डेड बॉडी देखी, जिसके बाद वे बिफर पड़े.
पत्नी स्मिता से की जा रही पूछताछ
टुनटुन झा ने देखा कि कमरे में सोनू की लाश पड़ी है और स्मिता एक कोने में बैठी है. फिर उन्होंने पास जाकर देखा तो, सोनू के गले पर निशान थे. जिसके बाद उन्होंने पत्नी स्मिता पर ही प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. बताया गया कि दो से तीन लोगों के साथ मिलकर सोनू की हत्या स्मिता ने की. खैर, पुलिस ने स्मिता को हिरासत में लिया और लगातार उससे पूछताछ जारी है. इधर, घटना को लेकर हर एक एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है.
Also Read: Bihar Free Electricity: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर ठगी, आप भी हो जाएं सावधान, नहीं तो…