Bihar Crime: समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर से फायरिंग की खबर है. इस वारदात में तीन लोगों को गोली मार दी गयी है. इनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों में दो की हालत नाजुक है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. परिजन उन्हें बेगूसराय ले गए हैं. महिला का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. गोली मारनेवाला बदमाश पूर्व में जेल जा चुका है. घटना दलसिंहसराय के मनोहर टोल की है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
एक महिला समेत तीन घायल
जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र स्थित मनोहर टोला में मंगलवार रात बेखौफ बदमाशों ने एक महिला समेत तीन लोगों को गोली मार दी. घायलों की पहचान सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (24), बाल किशन (12) और सुशीला देवी के रूप में की गई है. तीनों के घर आसपास ही हैं. लोगों ने बताया कि बेलबन्ना के ही कुख्यात गोलू पासवान ने सभी को गोली मारी है. लोगों को जुटते देख वह पैदल ही भाग गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गोली लगने से जख्मी बेलबन्ना मोहल्ले के पप्पू पासवान के भांजे सौरभ सुमन उर्फ सम्राट को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस, अब तक गिरफ्तारी नहीं
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सम्राट के सिर में एक गोली लगी है. वहीं, बेलबन्ना के ही बाल किशन के सीने में गोली लगी है. गोली लगने से घायल सुशीला देवी (मनोज की मां) अनुमंडल अस्पताल में भर्ती है. दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना देर रात की है. गोली मारने का आरोप गोलू पासवान पर लोगों ने लगाया है. पुलिस जांच कर रही है. गोलु पासवान कुख्यात बदमाश है जो पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई चल रही है. घटना के पीछे के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाये हैं.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण