22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मजदूरों के बच्चों को भी मिलेगा स्कूल में एडमिशन, शिक्षा विभाग ने DM को दिया सख्त निर्देश

Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले में अब ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को भी स्कूल जाने का अवसर मिलेगा. शिक्षा विभाग ने इन बच्चों के नामांकन के लिए DM को सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि हर बच्चे को प्राथमिक शिक्षा का अधिकार मिल सके.

Bihar: बिहार में ईंट-भट्ठों पर पसीना बहाने वाले कामगारों के बच्चों को अब किताबों और स्कूल की घंटी से जोड़ा जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के आदेश पर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है. इसका मकसद है – भट्ठों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को 6 से 14 वर्ष की उम्र में स्कूलों में नामांकित कराना.

भट्ठों से स्कूल तक: अब कोई बच्चा छूटे नहीं

ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले कई मजदूर अपने बच्चों को साथ लाते हैं, जो पढ़ाई से पूरी तरह वंचित हो जाते हैं. इन्हें स्कूल तक पहुंचाने के लिए अब प्रखंड स्तरीय टीम बनाई गई है, जिसमें बीडीओ, बीईओ, कल्याण पदाधिकारी, खनिज पदाधिकारी और श्रम पदाधिकारी शामिल हैं. ये टीमें सर्वे कर यह पता लगाएंगी कि कहां-कहां मजदूरों के बच्चे शिक्षा से कटे हुए हैं.

स्थानीय स्कूल में होगा त्वरित नामांकन

सर्वे में जिन बच्चों की पहचान होगी, उनका नामांकन पास के पोषक क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में तुरंत किया जाएगा. ज़िला प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षा स्वयंसेवक, विकास मित्र और जरूरत पड़ने पर अन्य शिक्षकों की मदद से बच्चों को स्कूल से जोड़ा जाए.

RTE को जमीन पर उतारने की कोशिश

शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) के तहत 6 से 14 वर्ष की उम्र के हर बच्चे को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार की ज़िम्मेदारी है. लेकिन अब तक मजदूरों के ये बच्चे इस अधिकार से वंचित रहे हैं. समस्तीपुर में शुरू हो रही यह पहल न सिर्फ एक संवेदनशील कदम है, बल्कि समाज के सबसे हाशिए पर खड़े बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक ठोस प्रयास भी है.

ये भी पढ़े: लोको पायलट बनकर ट्रेन में करता था चोरी, मिथिला एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा 

समस्तीपुर मॉडल बन सकता है पूरे बिहार के लिए उदाहरण

अगर यह अभियान सही तरीके से जमीन पर उतरा, तो समस्तीपुर मॉडल पूरे बिहार में लागू किया जा सकता है. शिक्षा विभाग और ज़िला प्रशासन का यह संयुक्त प्रयास आने वाले समय में हजारों बच्चों की ज़िंदगी बदल सकता है भट्ठे से सीधे स्कूल की ओर.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel