Samastipur News: मोहनपुर : आज बिहार में बदलाव की लहर चल रही है. पार्टी में आने के लिए लोगों की होड़ लगी हुई है. राज्य के गौरवशाली अतीत की पुनर्स्थापना के लिए आमजन बदलाव के मूड में हैं. यह बातें डुमरी दक्षिणी में आयोजित बदलाव सभा को संबोधित करते हुए जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने ने कही. अध्यक्षता रवींद्र राम ने की. संचालन जीतू राम ने किया. श्री भारती ने कहा कि पार्टी ने राज्य की जनता के समक्ष बिहार के विकास के लिए अपनी नीति व इसे क्रियान्वित करने की स्थिति प्रकट की है. प्रांतीय युवा नेता राहुल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की स्थिति सही नहीं होगी, तब तक बिहार का वास्तविक विकास नहीं होगा. पूर्व प्रमुख अनिता राय ने कहा कि राज्य में अफसरशाही हावी है. विधानसभा प्रभारी शिवनाथ सिंह ने कहा कि हम भाषण नहीं देने आये हैं, हम आपको जगाने आये हैं. मौके पर शक्ति सिंह, रामबाबू सिंह, करनजीत राय, सुजीत कुमार, कन्हैया सिंह, गंगा राय, कविता देवी, ललिता देवी, राखी देवी, कामिनी देवी, पिंकी देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है