24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: “वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री यहां क्यों नहीं”, समस्तीपुर से पीके ने केंद्र पर साधा निशाना

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में जनसभा के दौरान मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने गुजरात में फैक्ट्रियों और बिहार में बेरोजगारी पर सवाल उठाया. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Politics: समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक दिवसीय दौरे के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेते हैं, लेकिन फैक्ट्री गुजरात के गांव-गांव में लगती है. उन्होंने सवाल किया, “जब वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री बिहार में क्यों नहीं?” किशोर ने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी करनी पड़ती है, जो एक गंभीर विडंबना है.

बच्चों के लिए वोट करें

प्रशांत किशोर ने मोहिउद्दीननगर की जनता से अपील की कि अगली बार वोट डालते समय नेताओं के चेहरे न देखकर अपने बच्चों के भविष्य को देखें. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता लूटने वाले नेताओं को सबक सिखाए और शिक्षा तथा रोजगार को प्राथमिकता दे. उन्होंने कहा, “लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे नहीं, अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और रोजगार को देखकर वोट कीजिए.”

रास्ते भर हुआ जोरदार स्वागत

प्रशांत किशोर के समस्तीपुर दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. मोहनपुर के पत्थर घर चौक, बिंगामा चौक, पासवान चौक, और मिथिलांचल मॉल जैसे स्थानों पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया. नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

ALSO READ: Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर नहीं लिया तो अगले एक साल नहीं कर सकेंगे आवेदन, शिक्षा विभाग ने कर दिया क्लियर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel