24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

थाना क्षेत्र के जगमोहरा वाटर वेज बांध स्थित दर्जिया- फुहिया पुल के समीप शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई.

Samastipur News:बिथान : थाना क्षेत्र के जगमोहरा वाटर वेज बांध स्थित दर्जिया- फुहिया पुल के समीप शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत संझौती गांव निवासी महेश्वर यादव के 27 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार वह सुखासन से अपने किसी रिश्तेदार के घर से मोटरसाइकिल से अपने गांव संझौती लौट रहा था. इसी क्रम में देर रात जगमोहरा बांध के पास स्थित दर्जिया फुहिया पुल के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल उठा कर बिथान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का प्रयास किया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बिथान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है. वाहन और चालक की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इधर, युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर फैल गई है. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर गहरी संवेदना जता रहे हैं. प्रशासन से दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel