उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के एसएच 55 समस्तीपुर रोसड़ा सड़क पर डढ़िया गांव में पेट्रौल पम्प के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार दूध टैंकर की ठोकर से जख्मी हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई है. हादसा दिन के करीब एक बजे में होना बताया गया है. जख्मी की पहचान उसके अचेत रहने के चलते फिलहाल नहीं की जा सकी है. जानकारी देते हुए अंगारघाट एसएचओ दिव्यज्योति कुमारी ने बताया कि सूचना पर थाने से एसएचओ स्वयं मौके पर पहुंचकर जख्मी हुए बाइक सवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि जख्मी का इलाज के दौरान मौत हो गई है. एसएचओ दिव्यज्योति ने बताया कि फिलहाल तो ठोकर मारने वाला दूध टैंकर भागने में कामयाब हो गया है, लेकिन पेट्रौल पम्प के सीसी फुटेज से पता लगा लिया जाएगा. बताया जाता है कि बाइक सवार समस्तीपुर की ओर से आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही टैंकर के चपेट में आकर जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है