Samastipur News: मोरवा : विधानसभा और लोकसभा के पूर्व के परिणाम और समीकरण को देखते हुए मोरवा विधानसभा की सीट भाजपा को मिलनी चाहिए. भाजपा के संगठित कार्यकर्ता बेहतर परिणाम देने में सक्षम हैं. जो स्थिति बन रही है उसके रूप हिसाब से बिहार में निश्चित रूप से एनडीए की सरकार बनेगी. यह बातें कही भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी ने. रविवार को बुनाई बसही में आयोजित विधानसभा स्तरीय बूथ कमेटी, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के एनडीए की सरकार से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. गत चुनाव के समीकरण भाजपा के अनुकूल हैं. भाजपा के टिकट पर यहां के उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें आसानी से सफलता मिलेगी. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है. इसकी अध्यक्षता शक्ति केंद्र प्रमुख रविंद्र सहनी ने की. संचालन विधानसभा प्रभारी राम याद शाण्डिल्य ने किया. पूर्व मंत्री ने बताया कि सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 8 अगस्त को माता जानकी की मंदिर शिलान्यास गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के आह्वान पर बड़े पैमाने पर लोग मोरवा विधानसभ से इस आयोजन में भाग लेंगे. मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. बताया गया कि बूथ स्तरीय कमेटी को और मजबूत किया जायेगा. चुनाव के दौरान कमेटी के लोग नि:शक्त, वृद्ध और दिव्यांग को बूथों तक पहुंचा कर वोटिंग कराने में मदद करेंगे. इसी तरह केंद्र और राज्य सरकार के उपलब्धियां की जानकारी देने के लिए सभी कमेटी और युवा मोर्चा के लोग क्षेत्र में घूम कर लोगों को देंगे. कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जायें. बैठक को कार्यक्रम प्रभारी महामंत्री हरि पोद्दार, त्रिलोकी झा, पंकज कुमार, शशिकांत राय, टिंकू कुमार, जपन सहनी, संजय झा, मोतीलाल सिंह, धर्मकांत गिरी ,संजय सिंह, दीपक ठाकुर, प्रवीण तोगड़िया,आशीष ठाकुर आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है