बिथान. थाना क्षेत्र के सलहा चंदन पंचायत के वार्ड-7 में एक नवविवाहिता की लाश फंदे से लटकी हुई मिली. मृतका की पहचान भटगांव निवासी मिथिलेश यादव की 20 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गई है, जिनका हाल ही में विवाह हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. मामले में मृतका की मां खगड़िया की अलौली निवासी नीलम देवी ने थाने में आवेदन देकर बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना है कि उनकी बेटी पूजा को दहेज की मांग को लेकर लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. नीलम देवी का आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा जब प्रताड़ना से बात नहीं बनी, तो उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिय लाश को फंदे से लटका दिया.थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने बताया कि इस मामले में छह नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद आरोपियों में मृतका का पति मिथलेश यादव, देवर सचिन यादव, देवरानी अनिशा देवी, सास अनिता देवी सहित अन्य परिजनों के नाम शामिल हैं. पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है