कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के लदौरा पंचायत के वार्ड छः में उमेश कुंवर के घर में देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की. चोर घर के पीछे दीवाल फांद कर सीढी के रास्ते घर में प्रवेश किये. दरवाजा गेट अन्दर से लगा दिया. दो रूम का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए. चोरों ने घरों में रखे दो गोदरेज को तोड़ कर सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. जिसकी कीमत गृह स्वामियों लगभग पांच लाख रुपये बता रहे हैं. इसके अलावा घर में रखे एक लाख पच्चीस हजार रुपए नकद चोरी करने की बात भी कही है. गृह स्वामी उमेश कुंवर का बताना है कि नया घर का गृह प्रवेश 4 अगस्त को होने वाला है. इसके लिए घर में कैश लाकर रखा था. घटना के वक्त घर के लोग सो रहे थे. सुबह में देखा तो घर में इधर-उधर समान बिखरे थे. जिसके बाद सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने मामले की छानबीन की. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है