पांच लोग गंभीर रूप से घायल,शादी समारोह में जा रहे थे ई-रिक्शा सवार
Samastipur News: पूसा (समस्तीपुर).वैनी थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक से बिरौली चौक जाने वाली सड़क स्थित राम टोला के समीप शुक्रवार को देर शाम बाइक सवार युवक ने पैसेंजर से भरे ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की इसमें बाइक सवार युवक के अलावे ई-रिक्शा पर सवार एक डेढ़ साल के बच्चे की जान चली गयी. पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे की पहचान वैनी गांव के वार्ड 11 निवासी बिट्टू कुमार पासवान उर्फ मलहा (25) के डेढ़ वर्षीय पुत्र विकाश कुमार के रूप में की गई है. गंभीर रूप से घायलों में बिट्टू कुमार पासवान, बिट्टू की पत्नी चांदनी देवी, बिट्टू की एक साली के अलावे टोटो का चालक व बाइक सवार युवक यानी कुल 6 लोग शामिल हैं. टक्कर मारने वाले बाइक सवार की पहचान गंगापुर गांव के प्रेम कुमार के पुत्र के रूप में की गई है.
घटना के बाद से परिजन व ग्रामीणों ने बाइक सवार को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर वैनी-पूसा रोड बाजार स्थित मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंची वैनी व पूसा थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाया. जानकारी के अनुसार बिट्टू कुमार पासवान पत्नी चांदनी व एक साली के साथ बच्चे को लेकर टोटो से बिरौली अपने रिलेशन में आयोजित होने वाले एक शादी समारोह में जा रहा था. इसी दौरान गोपालपुर राम टोला के समीप बिरौली की ओर से आ रहे बुलेट सवार युवक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. टोटो छतिग्रस्त होकर पलट गया. मां की गोद में बैठे डेढ़ साल के बच्चे को गंभीर चोट लग गई. वह टोटो से भी दब गया इससे उसकी मौत हो गई. बच्चे की मां चांदनी के पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल गयी. बिट्टू व उसकी साली के अलावे टोटो चालक व बुलेट चालक भी घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है