Samastipur News: पूसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को पंसस की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने सदन में उठाये गये दर्जनों अहम मामले का निष्पादन किया. साथ ही मौजूद सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास के योजना मनरेगा एवं जनवितरण प्रणाली के विवादास्पद मामले पर संबंधित पदाधिकारी से यथोचित जवाब मांगने का भरसक प्रयास किया. हालांकि इन विभागों के संबंधित पदाधिकारियों से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की स्थिति में सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ठहरा के विवादित भूमि के मापीकरण के लिए सदन में उठाए गए सवाल के उत्तर में सीओ पल्लवी ने समुचित उत्तर देकर सदस्यों को संतुष्ट किया. ठहरा के पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार ने बिरौली में अवैध खनन मामले को लेकर कहा कि बांध से 100 मीटर के बाद विभागीय निर्देशानुसार मिट्टी खनन का निर्देश है. जबकि ठेकेदार ने बांध से मात्र 10 मीटर के बाद ही मिट्टी खनन कर बूढ़ी गंडक नदी के बांध को जीर्णशीर्ण अवस्था में लाकर खड़ा कर दिया है. बैठक में अनुपस्थित सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों पर प्रमुख ने जमकर फटकार लगायी. बीडीओ रवीश कुमार रवि ने सदन में जन्म एवं मृत्यु प्रणाम पत्र बनवाने को लेकर विधिवत चर्चा की. सहकारिता विभाग की ओर से बकरी पालन, मधुमक्खी पालन एवं मत्स्य पालन पर कार्य कराने को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव नयन ने विस्तार से सदन में रखा. मौके पर उप प्रमुख गिरीश झा, बीएओ शेखर कुमार मधुकर, ताराचंद मेहता, रामेंद्र स्वरूप, नीरज कुमार, मनरेगा पीओ अजीत कुमार, स्वच्छता प्रखंड समन्वयक नैयर अहमद कादरी, जीविका से इंद्र कुमार, मुखिया राजीव कुमार, आशुतोष चौधरी, आशा देवी, संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है