Samastipur News: समस्तीपुर : मध्याह्न भोजन योजना के रसोइया एवं सहायकों के लिए जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में किया गया. इसमें जिले के दलसिंहसराय, सरायरंजन एवं समस्तीपुर प्रखंड के कुल तीस रसोइया ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को तीन समूह में बांटकर एक समूह को खिचड़ी चोखा, दूसरे समूह को चावल और आलू चना का छोला व तीसरे समूह को चावल एवं सोयाबीन की सब्जी बनाने की चुनौती दी गई. निर्णायक मंडल में शामिल प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शिव शंभू कुमार, पूर्व सरपंच दिनेश कुमार शर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि हरिमोहन चौधरी सहित बाल संसद के चार मंत्रियों द्वारा प्रस्तुतीकरण, भोजन का स्वाद, योजना को लेकर रसोइया का ज्ञान, साफ-सफाई आदि मानकों के अनुसार अलग-अलग दिये गये. अंकों के आधार पर चावल छोला समूह को प्रथम, सोयाबीन चावल समूह को द्वितीय एवं खिचड़ी चोखा समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शिक्षिका नीतू राय के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. जबकि प्रधानाध्यापक की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए मध्याह्न भोजन योजना के डीपीएम पीयूष कुमार एवं लेखापाल अजय कुमार ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर एमडीएम साधनसेवी रंजीत कुमार राम, गांधी राय, पंकज कुमार रमानी, मनोज कुमार मुन्ना, हीराराम मिश्रा, शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद, चंदन कुमार, शिक्षिका पूनम सिन्हा, संगीता, रेखा, सुषमा, प्रतिभा, फरहत, वंदना एवं बबीता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है