Samastipur News:पूसा : प्रखंड के जानघाट महादेव मंदिर के समीप बूढ़ी गंडक नदी में श्रद्धालुओं की सुविधा प्रदान करने के ख्याल से स्वच्छता कर्मियों ने साफ-सफाई अभियान चलाया. सावन के तीसरे सोमवारी को स्वच्छता पर्यवेक्षक पप्पू कुमार के नेतृत्व में इस अभियान का संचालन किया गया. साथ ही इन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को स्नान करने एवं जल लेने में पूजा- अर्चना में कोई दिक्कत ना हो इसलिए स्वच्छता एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण युवा साथियों को प्रेरित करते हुए नदी की सफाई की. स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से महादेव मंदिर परिसर के पूरी सफाई की जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं. स्वच्छताकर्मी सुमित्रा देवी, गीता देवी, सुधीर कुमार राम, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, आलोक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है