Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सरायरंजन आयेंगे. इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियों पूरी कर ली गयी है. सोमवार को उनके कारेकेट का फाइनल रिहर्सल भी किया गया. इस अवसर जिलाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी वहां मौजूद रहे. अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर कैंपिंग कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुसापुर में भुसनी मठ के पास पंडाल बनाया गया है. जहां पर मुख्यमंत्री का लोगों से संवाद करने की संभावना है. वहीं मुख्यमंत्री बलान और जुमआरी नदी का जीर्णांद्धार की शुरुआत करेंगे. बलान नदी का 74 किलाेमीटर में तथा जमुआरी नदी का 54 किलोमीटर में उड़ाही का काम होना है.नदी में चेकडैम का भी निर्माण किया जाना है. नदियों के जीर्णांद्धार होने तथा चेकडैम बनने से नदियों में जल भी संचयित रहेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री के द्वारा जुमआरी और नून नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया जायेगा. इस पुल के बनने से लोगों को आवाजाही में सहूलियत होगी. वहीं मनिका-नरघोघी बाइपास सड़का का भी मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे. यह नरघोघी मेडिकल कॉलेज को एसएच -88 से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है.लोगों को मेडिकल कॉलेज तक पहुंचने में बहुत सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री को आगमन को लेकर सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था किये गये हैं. जगह-जगह बैरिकेटिंग की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हुये अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. कार्यक्रम स्थल व आसपास साफ-सफाई करायी गयी है. अधिकारियों ने साफ-सफाई का भी जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ-साथ कई मंत्री व एनडीए गठबंधन के बड़े नेता भी तैयारी का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड का निर्माण भी कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगों भी हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है