23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur:अनुकंपात्मक नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई

यह कार्य शहर के तिरहुत एकेडमी में संपन्न हुआ. डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच की गयी.

समस्तीपुर. बिहार राज्य स्कूल लिपिक व परिचारी नियमावली-2025 के तहत मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति दिए जाने की प्रक्रिया के अंतर्गत गुरुवार को लिपिक व परिचारी पद के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गयी. यह कार्य शहर के तिरहुत एकेडमी में संपन्न हुआ. डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच की गयी. इनमें मृतक शिक्षक व कर्मी का मृत्यु प्रमाण-पत्र, आवेदक का आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पारिवारिक सूची, आवासीय व जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, कंप्यूटर दक्षता प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र तथा मृत शिक्षक/कर्मी की सेवा पुस्तिका आदि शामिल रहे. इसके बाद किसी भी दावे या विद्यालय आवंटन पर विचार नहीं किया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक एक अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक होगी. उसमें अनुकंपाधारियों के आवेदनों पर विचार होगा. चार अगस्त को अनुकंपा समिति द्वारा नियुक्ति की अनुशंसा की जाएगी. छह अगस्त को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. यहां बता दें कि विद्यालय लिपिकों के 50 प्रतिशत पदों पर अनुकंपाधारियों की नियुक्ति होनी है और 15 प्रतिशत पद विद्यालय परिचारियों की प्रोन्नति से भरे जाने हैं. लिपिकों के अवशेष पदों पर कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीधी नियुक्ति होनी है. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel