Samastipur News:रोसड़ा : सावन के अंतिम सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर कांवरियों एवं भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के बाबा गंडकीनाथ मंदिर में अहले सुबह से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों की लंबी कतारें लगी रही. भक्तों ने कई टोली में अलग-अलग सिमरिया एवं झमटिया से गंगाजल भरकर पैदल चलते हुए मंदिर परिसर पहुंचे थे. बोलबम एवं जय भोलेनाथ के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा था. बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, युवतियां सभी ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर एवं दर्शन कर अपने को धन्य मान रहे थे. बाबा गंडकीनाथ धाम सेवा समिति की ओर से मंदिर परिसर में विशेष सुविधाएं की गई थी. पूरे मंदिर को फूलों एवं एलईडी लाइटों से सजाई गई थी. परिसर स्थिति माता पार्वती मंदिर में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की. इसके अलावा क्षेत्र के महुली, मब्बी, भीरहा, भरवाड़ी, पचगामा, हरिपुर, ठाहर, एरौत, मुरादपुर, रहुआ, जहांगीरपुर, दामोदरपुर, थतिया, गोविंदपुर, बटहा, ढ़रहा, ढ़ट्टा आदि गांवों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है