Samastipur News:समस्तीपुर : वित्तीय वर्ष 2025-26 में फल विकास योजना से 165 हेक्टेयर में आम, लीची व केला की खेती होगी. इसके साथ राष्ट्रीय बागवानी मिशन व राज्य बागवानी मिशन योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अन्य फलों व फूलों की खेती का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिये किसानों से आवेदन लिये जा रहे हैं. जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन को लेकर पोर्टल खुले हुये हैं. इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं. चालू वित्तीय वर्ष में फल विकास योजना के तहत जिले में केला की खेती का लक्ष्य 150 हेक्टेयर में रखा गया है, इसके लिये वित्तीय आवंटन 63 लाख रुपये है. वहीं आम की खेती का लक्ष्य दस हेक्टेयर है, इसके लिये वित्तीय आवंटन 4.8 लाख रुपये है. लीची की खेती का लक्ष्य पांच हेक्टेयर है. इसके लिये वित्तीय आवंटन 2.4 लाख है. वहीं गेंदा के फूल की खेती का लक्ष्य 90 हेक्टेयर है.इसके लिये वित्तीय आवंटन 36 लाख रुपये है. नारियल पौधा वितरण योजना के तहत किसानों के बीच 1600 नारियल का पौधा वितरण किया जाना है.
– किसानों से लिये जा रहे आवेदन, अभी खुले रहेंगे पोर्टल
इसके लिये वित्तीय आवंटन 1.02 लाख रुपये है. खरीफ में प्याज का क्षेत्र विस्तार योजना के तहत खरीफ प्याज की खेती 100 हेक्टेयर में करने का लक्ष्य है, इसके लिये वित्तीय आवंटन 18.375 लाख रुपये है. जिले में अंजीर की खेती भी की जायेगी. अंजीर फल विकास योजना के तहत दो हेक्टेयर में अंजीर की खेती का लक्ष्य है. इसके लिये वित्तीय आंवटन 60 हजार रुपये है. फसल विविधिकरण योजना के अधीन विशेष बागवानी फसलों में आंवला की खेती 20 हेक्टेयर में होगी, इसके लिये वित्तीय आवंटन 6 लाख रुपये है. एपल बेर की खेती का लक्ष्य 16 हेक्टेयर में है, इसके लिये वित्तीय आवंटन 10.5 लाख रुपये है. नींबू की खेती 30 हेक्टेयर में होनी है, इसके लिये नौ लाख रुपये आवंटन है. अमरूद की खेती का लक्ष्य 30 हेक्टेयर है. इसके लिये भी नौ लाख रुपये आवंटन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है