Samastipur News: पूसा : प्रखंड के चंदौली पैक्स में बिहार के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 30 सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अध्ययन भ्रमण पर पहुंचे. यह सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र पूसा में प्रमाण पत्रीय पाठ्यक्रम में प्रशिक्षणरत हैं. आगंतुक दल का नेतृत्व सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र के अरुण कुमार सिंह ने किया. आगंतुक का अभिवादन अध्यक्ष प्रेम कुमार झा एवं वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजीव नयन ने किया. अध्यक्ष ने समिति की आर्थिक स्थिति, व्यावसायिक गतिविधि, समिति में संचालित योजनाओं व समिति की भविष्य में प्रस्तावित एवं प्रक्रियाधीन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है