Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड के लगमा गांव में काली मंदिर एवं उनकी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इसके बाद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. कथावाचक माध्वाचार्य महाराज के द्वारा कथा का शुभारंभ किया गया. कथा के दूसरे दिन कथावाचक ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सोलहों कला से पूर्ण है. जबकि भगवान श्रीराम 12 हीं कला से पूर्ण है. भागवत कथा को सुनने से मन, तन की सुखद अनुभूति होती है. इसलिए कहीं भी कथा हो उसे अवश्य सुनें. भागवत कथा सुनने के लिए श्रोता श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भागवत कथा से गांव में भक्ति-मय माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है