Samastipur News: समस्तीपुर : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से दिव्यांगजनों के लिए नियोजन सहायता के लिए एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन सरयुग महाविद्यालय में किया गया. इसमें सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, उद्योग विभाग के महा प्रबंधक विवेक कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने किया. कार्यकम में पदाधिकारियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. पदाधिकारियों ने लोगों को जानकारियों प्रदान की. पदाधिकारियों ने अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गये सवालों का उत्तर देकर सन्तुष्ट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है