24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बैठक में सम्मेलन की तैयारी पर विमर्श

अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक महासंघ स्थल पर जीतेन्द्र झा की अध्यक्षता में हुई. जिला मंत्री मो. सगीर और स्वागत मंत्री पवन कुमार के द्वारा सम्मेलन की तैयारियों को प्रस्तुत किया.

Samastipur News: समस्तीपुर : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक महासंघ स्थल पर जीतेन्द्र झा की अध्यक्षता में हुई. जिला मंत्री मो. सगीर और स्वागत मंत्री पवन कुमार के द्वारा सम्मेलन की तैयारियों को प्रस्तुत किया. स्वागत अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त झा ने बताया कि महासंघ स्थल पर 9 बजे झंझोत्तोलन होगा.10 बजे जिलाधिकारी के द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन किया जायेगा. सम्मेलन में राज्य महासचिव सहित अनुसचिवीय महामंत्री वगैरह भाग लेंगे. सम्मेलन की सफलता के लिये कर्मचारियों को 8.30 बजे पहुंचना है. शिव पूजन ठाकुर ने बताया कि संघ व महासंघ की बैठक कार्यक्रम और सम्मेलन के लिये कर्मियों को 10 संघीय छुट्टी लेने का सरकारी प्रावधान है. इस सम्मेलन में संघीय छुट्टी का उपभोग करते हुये सभी सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक तथा लिपिक संवर्ग सहित सभी कार्यपालक सहायक और डाटा इन्ट्री ऑपरेटर इस छुट्टी का उपभोग करते हुये सम्मेलन में भाग लेंगे. महासंघ के जिलामंत्री राजीव कुमार ने बताया कि लिपिक सवर्ग का ग्रेड पे में सुधार कराने, पुरानी पेंशन नीति को लागू कराने और संविदा व ठेका कर्मियों को नियमित कराने की मांग को लेकर इस सम्मेलन की निर्णायक भूमिका होगी, जिसे महासंघ का पूरा समर्थन रहेगा. लिपिक संवर्ग के सेवा निवृत्त साथियों को मंच से सम्मानित करने का फैसला लिया गया. बैठक को राम सेवक महतो. पूनम कुमारी. आशा कुमारी, कुमारी ज्योति, मो. मंसूर आलम, रमेश कुमार, राजेश रंजन, शशि भूषण सिंह. धीरेन्द्र कुमार धीरज, अनिल कुमार, कुमार सोनू, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार पासवान, सुमन कुमार लाभ, संतोष कुमार राय आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel