Samastipur News:समस्तीपुर : मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 का सीधा प्रसारण किया गया. यह आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वावधान में संपन्न हुआ. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया. एनईपी 2020 की प्रासंगिकता : विकसित भारत @2047 विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी का भी आयोजित की गयी. वक्ताओं ने शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसे भारत के भविष्य निर्माण की आधारशिला बताया. कॉलेज के प्राचार्य डा अंजुम वारिस ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न रखकर कौशल, नवाचार और समावेशिता की दिशा में एक नई सोच दी है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में यह नीति एक मिल का पत्थर साबित होगा. छात्रों ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किये. नीति के तहत मिले नये अवसरों को सराहा. अंत में प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को शिक्षा के व्यापक दृष्टिकोण से जोड़ते हैं. मौके पर डॉ अशोक कुमार अकेला, डॉ रंजीता कुमारी, रंजना कुमारी, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ सेराज अंसारी, शशि कुमार, विकास मिश्रा, फैयाज आलम, स्वाति कुमारी, जुल्फेकार आलम, कामिनी जायसवाल, प्रमोद कुमार, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार सिंह, मो. नजीर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है