रोसड़ा . शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन छापेमारी एवं तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने सिसई पोखर के निकट से आठ बदमाश को गिरफ्तार किया है.तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी पिस्तौल,दो कारतूस एवं सात मोबाइल बरामद की गई है.गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 खरसाम गांव निवासी कपिल देव सिंह के पुत्र संजीत कुमार उर्फ संजू बाबा,परसा वार्ड नंबर -01 निवासी दुखो साहू के पुत्र राकेश साहू,रजौर गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र नवीन कुमार उर्फ शेर सिंह,प्रयाग मंडल के पुत्र नवीन कुमार,शिवरामा वार्ड नंबर-03 निवासी बचेश्वर मंडल के पुत्र मनीष कुमार,अशोक कुमार सिंह के पुत्र कृष्ण उर्फ हंटर,परसा गांव के स्व. राम उदित मंडल के पुत्र कैलाश मंडल उर्फ़ बुलेट एवं सिसई गांव के संदीप मंडल के पुत्र सत्यम कुमार बताए गए हैं. डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि ये सभी अभियुक्त सिसई पोखर के निकट हथियार के साथ एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली.सूचना पर शिवाजीनगर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ सिसई पोखर के पास पहुंचे,तो पुलिस बल को देखकर वहां उपस्थित सभी अपराधकर्मी भागने लगे.जिसे दलबल के सहयोग से दबोच लिया गया.पूछताछ के क्रम में धराए अपराधकर्मियों ने शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में लूट एवं डकैती की घटना कारित करने की योजना बनाने की बात बताई.साथ ही पूछताछ के क्रम में अन्य कई सार्थक सूत्र भी मिले हैं.जिसके आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.छापेमारी टीम में शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह,पुअनि हंसराज राम,शंकर कुमार चौधरी एवं सशस्त्र बल के जवान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है