23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:हटाने के चंद दिन बाद ही शहर की सड़कों पर काबिज हुए अतिक्रमणकारी

हटाये जाने के चंद दिन बाद ही शहर की सड़कों पर अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो गये हैं.

Samastipur News: समस्तीपुर : हटाये जाने के चंद दिन बाद ही शहर की सड़कों पर अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो गये हैं. हर साल शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये अभियान चलाया जाता है. अतिक्रमणकारियों को शहर की सड़कों से हटा दिया जाता है. फाइन भी किया जाता है,लेकिन अभियान के दो चार दिन बाद ही फिर से अतिक्रमणकारी सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं. इस बार 5 और 6 मई 2025 को शहर में सदर एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. तकरीबन 50 से अधिक अवैध ढंग से यातायात बाधित करने वाल दुकानदारों को जुर्माना के सख्त चेतावनी देते हुये अतिक्रमण खाली कराया गया था. अतिक्रमण व यातायात को सुचारू करने के लिये व्यवसायियों के साथ 6 मई को पदाधिकारियों ने शहर के खाटू श्याम बिहारी मंदिर में बैठक भी थी.

– शहर की सड़क पर अतिक्रमण के कारण हर दिन लगता जाम

अतिक्रमणकारी कुछ दिनों तक तो शहर की सड़कों पर कब्जा जमाने से परहेज किये, लेकिन स्थिति फिर वही ढाक के तीन पात वाली हो गयी है. शहर के स्टेशन रोड, मारबाड़ी बाजार, गोला रोड, रामबाबू चौक, गणेश चौक, ताजपुर रोड, कचहरी रोड, थानेश्वर स्थान मंदिर रोड सहित सभी जगहों पर फिर से सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया है. इतना ही मगरदही घाट, मथुरापुर घाट के साथ बूढ़ी पुल पर भी लोग दुकान सजाने, स्थायी अतिक्रमण व अस्थायी अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे हैं, नतीजा होता कि हर दिन सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं, खासकर शाम के समय तो जाम की बहुत बुरी स्थिति रहती है. शाम के 8 बजे के बाद शहर में ट्रक पर लगा नो इंट्री भी खत्म हो जाता है. जैसे ही ट्रकों का रेला एनएच 355 पर आता है, शहर के चीनी मिल चौक से बाजार समिति तक जाम ही जाम लगा रहता है. रविवार को बाजार समिति के पास तो सुबह से ही जाम लगा रहता है. बूढ़ी गंडक पुल पर सजी दुकानों के कारण खरीददार वाहन खड़ी कर सामान खरीदने लगते हैं, इस कारण पुल पर भीषण जाम की समस्या बनी रहती है.

एनएच 355 पर मोहनपुर से लेकर बाजार समिति तक अतिक्रमण है.

एनएच 355 पर मुसरीघरारी और मोहनपुर के बीज दो जगह तो स्थायी अतिक्रमण है. वहीं मोहनपुर से बाजार समिति तक स्थायी और स्थायी अतिक्रमणकारी कब्जा जमाये रहते हैं. मोहनपुर में बाइक व कार रिपयरिंग वाले, मोटर्स पार्ट्स के दुकानदार एनएच 355 पर ही बाइक व कार लगाकर उसे रिपेयर करते हैं. इस कारण आधी से अधिक सड़क बाधित रहती है. जाम के साथ-साथ लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

गली और मोहल्ले में भी हर दिन लगता जाम

शहर के आदर्शनगर मोहल्ला में पंचवटी चौक से आदर्शनगर चौराहा तक कई हॉस्पीटल व क्लिनिक खुल गये हैं. होटल भी खुल गये हैं. सड़क के दोनों ओर लोग स्थायी अतिक्रमण कर लिये हैं. किन्हीं के द्वारा सीढ़ी बनाकर, किन्हीं के द्वारा रैंप बनाकर तो किन्हीं के द्वारा चाहारदीवारी बनाकर सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया है. रही सही कसर हॉस्पीटल आने वाले वाहनों की सड़क किनारे पार्किंग के कारण पूरी हो जाती है. सड़क पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. यहीं स्थिति कचहरी रोड, लखना चौक, सोनवर्षा चौक आदि जगहों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel