Samastipur News:ताजपुर : थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी वार्ड 20 स्थित एक घर में अवस्थित दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली रिफाइन तेल जब्त किया है. जब्त किये गये रिफाइन तेल पर बंगे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गगन एक्टिव रिफाइन तेल की नकली पैकिंग चस्पी हुई है. घटना के बाबत बताया गया है कि ताजपुर के बघौनी में नकली रिफाइन तेल पर गगन का लोगो चस्पा कर बेचने की सूचना कंपनी को मिली. इसके बाद कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस के साथ दुकान पर पहुंच कर जांच की. बताया जा रहा है कि इस दुकान पर गगन एक्टिव सोया रिफाइन तेल के 15 लीटर भरी हुई 9 टीन, कंपनी का स्टिकर लगा 62 खाली टीन एवं 1844 स्टिकर मौके से बरामद किया गया. पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर मकान मालिक लक्ष्मण दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की. फिर बांड बनवा कर उसे छोड़ दिया गया. कंपनी के जांचकर्ता श्री सिंह ने थाना में आवेदन देकर कॉपी राइट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जांचकर्ता ने बताया कि ताजपुर में कंपनी के गगन एक्टिव के नाम पर नकली रिफाइन तेल बिकने की सूचना पर काफी दिनों से पता लगाया जा रहा था. पुष्टि होने पर बघौनी स्थित घर में छापेमारी की गयी. विदित हो कि एक माह पूर्व भी इसी जगह से कुछ दूरी पर स्थित एक घर से भारी मात्रा में नकली डिटॉल साबुन, हर्पिक आदि बरामद किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है