Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर में रविवार को नाले में पानी बहने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हैं. घायलों की पहचान गांव के मदन पोद्दार, सास उषा देवी एवं बहू जयंती कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि घर के पास ही पानी निकासी के लिए गड्ढा बनाया था. पानी भर जाने के बाद उसे बहा दिया जाता था. इसी बात को लेकर पड़ोसी रामानंद पोद्दार की ओर से विवाद हो गया. जयंती कुमारी की ओर से सोख्ता बनवाने की बात कही गई. लेकिन वे लोग नहीं माने. इसी बीच रामानंद पोद्दार के परिवार वालों ने उन लोगों पर अचानक लाठी-डंडा एवं ईंट से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया. वहीं दूसरे पक्ष से रामानंद पोद्दार की पत्नी अनीता देवी का कहना है कि उनके पड़ोसी मदन पोद्दार उनकी जमीन पर नाली बनवाना चाहते थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. थाना अध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी. 112 की टीम को वहां भेजा गया है. घायलों को इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. लेकिन किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है