Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के मधुबन वार्ड 18 में आपसी विवाद को लेकर गांव के ही कतिपय लोगों ने एक बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल बुजुर्ग की पहचान गांव के ही राम बहादुर राय (73) के रूप में की गई है. घायल वृद्ध को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिकी में घायल वृद्ध ने कहा है कि बुधवार की शाम जब वह अपने घर पर बैठे थे. तभी गांव के कतिपय लोग उनके घर पर आकर बोले कि इसका मन बहुत बढ़ गया है. जहां-तहां उन्हें तगादा कर देता है. इस पर वृद्ध ने कहा कि अगर आप समूह के 20 हजार रुपए एवं मकई के 5 हजार रुपए दे देते तो हम तंग क्यों करते ? इस बात पर सभी हमलावर उन पर टूट पड़े और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. आरोपित लोगों में गांव के ही राम नरेश राय, उनकी पुत्री स्वीटी कुमारी, पुत्र संजीत कुमार, उनकी पत्नी सीता देवी, संतोष कुमार की पत्नी पिंकी देवी एवं सचिन कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी सहित सात लोगों के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है