Samastipur News:समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों के द्वारा बांका जिले के एक व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पीड़ित के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला के शिलानाथ, उसके पुत्र अमन, नमन को नामजद सहित अज्ञात को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित बांका जिला के बांका थाना के रैनिया निवासी पीडित सुभाकर कुमार सिंह ने बताया नामजद आरोपित के साथ पूर्व से जमीन को लेकर लेन देन का विवाद चल रहा था. गोली मारने वाला अज्ञात आरोपित है. आशंका है कि पूर्व में जमीन के लेन देन के विवाद के कारण ही षड्यंत्र के तहत अज्ञात आरोपितों के द्वारा फायरिंग करते हुए हुए जानलेवा हमला का प्रयास किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है