मनायी गयी पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती
Samastipur News:मोरवा : उत्तरी पंचायत के लसकारा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती मनाई गई. उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि इनके फैसले ने देश के लाखों लोगों की जिंदगी में नयी रोशनी दी. बड़े साहस का परिचय देते हुए सदियों से अधिकार वंचित वर्ग के लिए मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू किया. जिसके बाद लोगों सरकारी सेवाओं में जाने का मौका मिला. मौके पर पूर्व जिपा विभा देवी, रघुवंश क़ापर, रामानंद सिंह, अमरजीत कुमार, फूल कुमारी देवी, अरुण कुमार सिंह, तेतरी देवी, सुनैना देवी, महेश्वरी देवी, सीताराम चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, कृष्णदेव साह, अमित कुमार, दिलीप साह, नागेश्वर राम, सुबोध चौधरी, रामवरण, रामानंद चौधरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है