23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:गंगा का पानी रिहायशी इलाकों में दस्तक देने को बेताब

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. प्रतिदिन करीब 20 सेंटीमीटर जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है.

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. प्रतिदिन करीब 20 सेंटीमीटर जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे गंगा रिहायशी इलाकों में दस्तक देने के लिए बेताब है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने सोमवार की सुबह बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 46.65 मीटर था, जो कि खतरे के निशान से 1.15 मीटर अधिक है. जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है. जिससे सुल्तानपुर, चापर, घटहाटोल, मटिऔर, हरदासपुर, नवघड़िया, सरसावा, राजपुर जौनापुर, दक्षिणी डुमरी, तेतारपुर, कुरसाहा, दुबहा, अदलपुर, राजाजान, नारायणपुर, बिनगामा जैसे निचले इलाकों में गंगा व वाया नदी का पानी एक बार फिर से फैल गया है. वहीं हरैल पंचायत के आनंदगोलवा से गोलापट्टी जाने वाली सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया है. चापर स्थित डब्लूपीयू के अंदर पानी भर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 9,12, 13, 14 एवं 15 में गंगा का पानी तेजी से पसरने लगा है. हजारों एकड़ में लगी भदई की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का बताना है कि पशुओं के लिए हरे चारे की किल्लत उत्पन्न होने लगी है. किसान अब महंगे दामों पर पशुचारा खरीदने को मजबूर होंगे. मनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय चकला के परिसर में पानी फैलने से पठन-पाठन ठप हो गया है.

– खतरे के निशान से गंगा 1.15 मीटर ऊपर

बताया जाता है कि इसी तरह गंगा के जलस्तर में बढोतरी होती रही तो शीघ्र ही दोनों प्रखंडों के 39 विद्यालय प्रभावित होंगे. लगातार हो रही बारिश की वजह से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को तटबंधों की सुरक्षा में परेशानी झेलनी पड़ रही है. तटबंध पर बने रेन कट को युद्धस्तर पर भरने की प्रक्रिया जारी है. गंगा के तटबंधों की निगरानी होमगार्ड के जवान व जलसंसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मी संयुक्त रूप से कर रहे हैं. अधिकारी व कर्मी गंगा के तटबंध की लगातार चौकसी बरत रहे हैं. साथ ही आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel