Samastipur News:दलसिंहसराय : भाकपा वकील शाखा का सम्मेलन न्यू लार्ड्स प्रकोष्ठ में हुआ. अध्यक्षता अधिवक्ता रामसेवक राय ने की. उद्घाटन करते हुए अधिवक्ता बिनोद कुमार समीर ने कहा कि केन्द्र सरकार भारतीय संविधान से छेड़छाड़ कर बदलना करना चाहती है. विदेशी वकील को भारत में वकालत करने की छूट देकर वकालत को भी विदेशी वकीलों को सौंपना चाहती है. विदेशी वकील नयी टेक्नोलॉजी के सहारे घर बैठे अनेक न्यायालयों में काम कर सकते हैं. जबकि अपने देश के शहर कस्बों के वकील आधुनिक टेक्नोलॉजी के अभाव में इससे वंचित रह जायेंगे. वकील समाज का दर्पण है. उन्होंने कहा कि जिस पर समाज सुधार की जिम्मेदारी है. अपने अधिकार के लिए वकीलों को संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा. प्रतिवेदन मुरारी शरण श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया. नये सत्र के लिए अधिवक्ता मुरारी शरण श्रीवास्तव शाखा सचिव चुने गये. अंचल सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया. मौके पर अधिवक्ता गिरधर झा, रंभा सिंह, ऊषा वर्मा, निरंजन प्रसाद ने अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है