Samastipur News: समस्तीपुर: प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गांव स्थित पैक्स भवन में प्रबंधक के खिलाफ पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य व ग्रामीणों का अनशन मंगलवार को भी जारी रहा. पैक्स के कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स प्रबंधक पर काम काज में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है. पैक्स अध्यक्ष विवेक चंद भारती ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी से पैक्स प्रबंधक के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गयी थी. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम द्वारा इसकी जांच की गयी. लेकिन, जांच प्रतिवेदन में वित्तीय अनियमितता के संबंध कोई उल्लेख नहीं है. जिसके बाद बीते 1 जुलाई को पैक्स अध्यक्ष विवेक चंद भारती ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर सहकारिता विभाग के द्वारा जांच प्रतिवेदन संदेहास्पद होने के संबंध में शिकायत की है. पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि पैक्स प्रबंधक के काम काज में लापरवाही के चलते किसानों को परेशानी हो रही है. जबतक मांगें पूरी नहीं होगी. अनशन जारी रहेगा. मौके पर किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य फिरोज, संजीत कुमार पासवान, सीतो पासवान, सुधा कुमारी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है