लापरवाही बरतने वाले मुखिया की जायेगी कुर्सी समस्तीपुर . जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय किस्त और तृतीय किस्त के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. अभियान चलाकर आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी, उजियारपुर से आवास योजना में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्राम पंचायतवार उपयोगिता शुल्क संग्रहण का निर्देश दिया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ समन्वय करने और उन्हें तत्काल प्रतिदिन प्रति पंचायत न्यूनतम 100 रुपये संग्रहण का लक्ष्य दिया गया. कार्य में लापरवाही करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. एसएलडब्ल्यूएम का उपयोगिता प्रमाणपत्र अविलंब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जो भी ग्राम पंचायत उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराता है, उसपर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों काे निर्देश दिया कि नल जल योजना में अनुरक्षकों के मानदेय भुगतान नहीं करने वाले मुखिया पर कार्रवाई करें. लापरवाही बरतने वाले मुखिया की कुर्सी जायेगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलजा पांडेय, निदेशक डीआरडीए आशुतोष आनंद, निदेशक एनईपी हरि मोहन के अलावे अन्य जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है