Samastipur News:समस्तीपुर : जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव ने मोहनपुर में बाढ़ पूर्व तैयारियों की जांच की. विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार चयनित राहत शिविर, पॉलीथिन शीट की उपलब्धता, निजी नाव की उपलब्धता, आपदा संपूर्ति पोर्टल पर प्रभावित परिवारों की सूची की अध्ययन प्रक्रिया की जांच की गयी. अंचलाधिकारी की संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी 2025 के तहत आवश्यक निर्देश दिये गये. तटबंधों का स्थल निरीक्षण किया गया. स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, जल निस्सरण भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है