24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:परिवार कल्याण पखवारा में सभी विभागों को सक्रिय सहयोग देने का निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी परिवार कल्याण पखवारा के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे इस पखवारा कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि यह अभियान जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो सके. उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिये. सिविल सर्जन ने पखवारा की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि यह पखवारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान जिले की समस्त सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन ऑपरेशनों का आयोजन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कुछ गैर-सरकारी संगठन भी विशेष शिविर लगाकर परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगे.

– इंटर डिपार्टमेंटल की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये विभागों को कई निर्देश

उन्होंने कहा कि योग्य लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें समय पर परामर्श एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा. बैठक में पिछले वर्ष आयोजित पखवारा की उपलब्धियों की समीक्षा की गई और श्रेष्ठ कार्यों के उदाहरण साझा किये गये. जिला पदाधिकारी ने अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों की सराहना की तथा अन्य सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे भी इस वर्ष बेहतर प्रयास करेंगे. सभी विभागों को व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा समुदाय में भ्रांतियों को दूर करने के निर्देश दिया गया. बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी ब्लॉकों में नियमित समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति की निगरानी की जाएगी. जिलाधिकारी ने अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों से अपील की कि वे परिवार कल्याण पखवारा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने में योगदान करें. उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग तक सीमित न रहकर सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से ही सफल होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel