24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पूरे दिन हुई झमाझम बारिश, तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे

जिले में पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही. रात में भी रूक रूककर बारिश का दौर जारी रहा.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही. रात में भी रूक रूककर बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के कारण लोगों को अपने काम पर जाने, कार्यालय जाने, बच्चों व शिक्षकों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी का सामाना करना पड़ा. हालांकि अपराह्न डेढ़ बजे बाद बारिश बंद हुई. पिछले कई दिनों से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण मौसम पूरी तरह बदल गया है. लोग जहां उमस भरी गर्मी से परेशान थे, वहीं अब वे सुहाना मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि बारिश के कारण गांव से लेकर शहर तक जलजमाव की स्थिति बन गयी है. सड़कों से लेकर घरों व कार्यालयों में भी वर्षा का पानी लग गया है. पिछले 24 घंटे में जिले में 72.3 मिमी बारिश हुई है. सोमवार को जिले में 40.8 मिमी बारिश हुई है. वहीं रविवार को 31.5 मिमी बारिश हुई थी. आज सबसे अधिक वारिसनगर प्रखंड में 113.6 मिमी बारिश हुई है. वहीं विभूतिपुर प्रखंड में 48.2 मिमी बारिश हुई है. बिथान प्रखंड में 18.4 मिमी बारिश हुई है. हसनपुर प्रखंड में 19.2 मिमी बारिश हुई है. शिवाजीनगर प्रखंड में 32.4 मिमी बारिश हुई है. सिंघिया प्रखंड में 33.3 मिमी बारिश हुई है.

– पिछले 24 घंटे में जिले में हुई 72.3 मिमी बारिश

रोसड़ा प्रखंड में 55.2 मिमी बारिश हुई है. दलसिंहसराय प्रखंड में 22.6इ मिमी बारिश हुई है. विद्यापतिनगर प्रखंड में 14.2 मिमी बारिश हुई है. उजियारपुर प्रखंड में 73.4 मिमी बारिश हुई है. पटोरी प्रखंड में 18.6 मिमी बारिश हुई है. माेहनपुर प्रखंड में 27.8 मिमी बारिश हुई है. मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 34.2 मिमी बारिश हुई है. कल्याणपुर प्रखंड में 40.2 मिमी बारिश हुई है. खानपुर प्रखंड में 85.4 मिमी बारिश हुई है. समस्तीपुर प्रखंड में 83.8 मिमी बारिश हुई है. सरायरंजन प्रखंड में 31.2 मिमी बारिश हुई है. ताजपुर प्रखंड में 12.4 मिमी बारिश हुई है. मोरवा प्रखंड में 16.4 मिमी बारिश हुई है. पूसा प्रखंड में 35.8 मिमी बारिश हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel