Samastipur News:दलसिंहसराय : सावन की तीसरी सोमवारी के उपलक्ष्य में जय महाकाल दल के तत्वावधान में 208 फुट लम्बा कांवड़ के साथ जलाभिषेक यात्रा निकाली गयी. यात्रा का शुभारम्भ राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रशांत कुमार पंकज ने कांवड़ पूजा के साथ किया. इससे पूर्व यात्रा में शामिल होने के लिए नव युवकों का समूह प्रशांत पंकज के नेतृत्व में रामपुर जलालपुर बीएड कॉलेज से पद यात्रा करते हुए महावीर चौक पहुंचे. यात्रा का शुभारंभ करते हुए रालोमो नेता ने कहा कि सावन मास भक्ति, प्रकृति और प्रेम का पर्व है. यह न केवल भगवान शिव से जुड़ने का अवसर देता है बल्कि पर्यावरण और सामाजिक जीवन को भी संवारता है. सावन में भगवान शिव को जलाभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. भगवान शिव की भक्ति में युवाओं का समूह उत्साह के साथ जलाभिषेक को उमड़ पड़ा है. वहीं महाकाल दल के संस्थापक सोनू राजपूत ने कहा कि उनके संगठन के द्वारा पिछले पांच वर्षों से लगातार जलाभिषेक यात्रा निकाली जाती है. यह दलसिंहसराय के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के गांव बछवाड़ा, मंसूरचक, मुस्तफापुर, कोनैला, विद्यापतिनगर के युवा शामिल होकर विद्यापतिधाम मंदिर पहुंच कर बाबा भोले का जलाभिषेक करते हैं. इस बार भी काफी संख्या में युवा शामिल हुए हैं. इस जलाभिषेक यात्रा में डॉ. धर्मेंद्र कुमार, अचल आनंद, नीतीश बिहारी, राजीव कुमार, विवेक साहू, अमन कुमार, उज्ज्वल सोनी, निर्मल कुमार, सुमित सिंघम, गौरव कुमार, गोपी कुमार, आर्यन, सतीश कुमार, राहुल कुमार, जयंत कुमार, रोहन देव, चन्देश, संतोष सुमन, प्रदीप कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है