विभूतिपुर . जनौस अंचल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय के समक्ष मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी गंगोली मंदा पंचायत में आशा बहाली में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा हर आशा से अवैध राशि मांगने के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. मरीजों को समुचित सुविधा देने प्रखंड क्षेत्र में रिश्वत आशा के तमाम पदों पर बहाली करने चयनित आशा को नियुक्ति पत्र देने की मांग की. मौके पर सभा हुई. अध्यक्षता जनौस के अंचल अध्यक्ष बबलू कुमार ने की. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं वीसीएम जानबूझकर आशा चयन के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं दे रहे हैं. सभा को जिला मंत्री उमेश शर्मा, संजय कुमार, विद्यानंद विद्यार्थी, ललन सिंह, मनोज यादव मुखिया, राजीव राय, अंजनी भूषण, पवन सिंह, सिया प्रसाद यादव, उमेश दास, मिथिलेश सिंह, अवधेश कुमार, श्याम बाबू, शीलवंत कुमार, आदि ने संबोधित किया. साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है