Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के सिंघिया घाट में बिहार बदलाव को जन सुराज पार्टी ने जनसभा की. अध्यक्षता अनुमंडलीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की. संयोजन जिपा रीना राय एवं संचालन बेलसंडी तारा पंचायत के मुखिया सह जन सुराज युवा के जिलाध्यक्ष प्रभात प्रसून कर रहे थे. मुख्य अतिथि प्रमंडल संयोजक संजय गौतम उपस्थित थे. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बेरोजगारी दूर करने, शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने, भ्रष्टाचार दूर करने, आतंक से मुक्ति के लिए बिहार में बदलाव जरुरी बताया. इन समस्याओं से मुक्ति के लिए जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के संकल्प को दोहराया. सभा को जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह, प्रांतीय नेता सज्जन मिश्र, जिला उपाध्यक्ष डॉ अनामिका, अविता कुमारी, उप महापौर रामबालक पासवान, निरंजन ठाकुर, साकेत कुमार, डॉ शंभू सिंह, निरंजन कुमार, राजबली राय आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है