Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पगड़ा वार्ड 9 में सेवानिवृत शिक्षक पवन कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत करीब 5 लाख रुपये के जेवर एवं कीमती कपड़े की चोरी कर ली. गृहस्वामी अपनी पत्नी के साथ 10 जून को घर में ताला लगाकर कोलकाता में रह रहे बेटी-दामाद के यहां गये थे. रविवार को कोलकाता से वापस लौटने पर गृहस्वामी को अपने घर में चोरी का पता चला. इसके बाद अगल-बगल के पड़ोसी के साथ ही पुलिस की डायल 112 को घर में चोरी होने की उन्होंने जानकारी दी. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच मुआयना किया. घर में चोरी को लेकर श्री सिंह ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया है कि कोलकाता से रविवार को वापस लौटने पर घर के मेन गेट का ताला खोलकर भीतर जाने पर देखा कि दो कमरे व पेटी, बक्सा, अलमीरा आदि का ताला टूटा हुआ है. कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि चोरों ने पूजा रूम से चांदी निर्मित माता जगदम्बा की प्रतिमा के अलावा 50 हजार नकद रुपये, 3 लाख कीमत के सोना-चांदी के जेवर एवं 1 लाख मूल्य के कीमती कपड़ों की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है