Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में जमीन विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. कर्पूरी थाना क्षेत्र के बेला गांव में सवा दो बीघा खेत को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी टकराव में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की. इसी दौरान खेत में मौजूद एक ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया.
डायल-112 की टीम ने पहुंचकर बचाया
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. झुलसे लोगों में एक पक्ष के चंद्र मोहन झा और इंद्र मोहन झा के साथ-साथ दूसरे पक्ष के मुकेश झा, रूबी देवी और नीलम देवी शामिल हैं. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
विवाद पुराना, कोर्ट से डिग्री मिलने के बाद भी खेत पड़ा था परती
पूर्व मुखिया टेकन झा ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, उस पर उनका परिवार कई वर्षों से दावा करता रहा है. उन्होंने कहा कि 1961 और 1972 में न्यायालय से इस जमीन के हक में डिग्री मिल चुकी थी, लेकिन विपक्ष लगातार विरोध करता रहा. शुक्रवार को जब उनके भतीजे खेत जोतने पहुंचे, तभी नीतीश झा और उनके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया.
गोलीबारी और पेट्रोल अटैक के आरोप, ट्रैक्टर भी जलाया गया
एक पक्ष ने बताया कि नीतीश झा पक्ष के लोगों ने खेत में ट्रैक्टर लेकर जुताई शुरू की थी. विरोध करने पर मारपीट और गोलीबारी हुई. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि टेकन झा के परिजनों ने पेट्रोल छिड़ककर तीन लोगों को जलाने की कोशिश की, जिसमें ट्रैक्टर भी जल गया.
Also Read: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग
पुलिस ने शुरू की छानबीन, दोनों पक्षों के बयान दर्ज
घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश और जमीन को लेकर कानूनी विवाद बताया जा रहा है.