22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आपसी विवाद को लेकर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, 5 लोग बुरी तरह झुलसे 

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में ज़मीन विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के दौरान पेट्रोल छिड़ककर लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए, एक ट्रैक्टर को भी आग लगा दी गई.

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में जमीन विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. कर्पूरी थाना क्षेत्र के बेला गांव में सवा दो बीघा खेत को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी टकराव में पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की. इसी दौरान खेत में मौजूद एक ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया.

डायल-112 की टीम ने पहुंचकर बचाया

घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. झुलसे लोगों में एक पक्ष के चंद्र मोहन झा और इंद्र मोहन झा के साथ-साथ दूसरे पक्ष के मुकेश झा, रूबी देवी और नीलम देवी शामिल हैं. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विवाद पुराना, कोर्ट से डिग्री मिलने के बाद भी खेत पड़ा था परती

पूर्व मुखिया टेकन झा ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, उस पर उनका परिवार कई वर्षों से दावा करता रहा है. उन्होंने कहा कि 1961 और 1972 में न्यायालय से इस जमीन के हक में डिग्री मिल चुकी थी, लेकिन विपक्ष लगातार विरोध करता रहा. शुक्रवार को जब उनके भतीजे खेत जोतने पहुंचे, तभी नीतीश झा और उनके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया.

गोलीबारी और पेट्रोल अटैक के आरोप, ट्रैक्टर भी जलाया गया

एक पक्ष ने बताया कि नीतीश झा पक्ष के लोगों ने खेत में ट्रैक्टर लेकर जुताई शुरू की थी. विरोध करने पर मारपीट और गोलीबारी हुई. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि टेकन झा के परिजनों ने पेट्रोल छिड़ककर तीन लोगों को जलाने की कोशिश की, जिसमें ट्रैक्टर भी जल गया.

Also Read: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग

पुलिस ने शुरू की छानबीन, दोनों पक्षों के बयान दर्ज

घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश और जमीन को लेकर कानूनी विवाद बताया जा रहा है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel