Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये 135 नयी संरचनायें बनना है. इसमें से फिलवक्त 15 बनकर तैयार है. 88 निर्माणाधीन है. 135 में से 121 के लिये जमीन उपलब्ध हो चुका है. वहीं 14 के लिये जमीन अबतक उपलब्ध नहीं हो पाया है. शिवाजीनगर में सीएचसी निर्माण का काम बंद हो गया. यहां कोर्ट केस के कारण पेंच फंस गया है. जिले में 104 एचएससी बनना है. इसमें से 90 के लिये जमीन उपलब्ध हो चुका है. वहीं 14 के लिये जमीन उपलब्ध नहीं हो सका है. 80 निर्माणाधीन है. वहीं 12 बनकर तैयार हो चुका है. आठ एपीएचसी बनना है. इसमें से सभी के लिये जमीन उपलब्ध है.
– 135 में से 15 का हुआ निर्माण, 88 निर्माणाधीन
छह निर्माणाधीन है. वहीं दो बनकर तैयार है. तीन सीएचसी का निर्माण होना है. तीनों के लिये जमीन उपलब्ध है. एक बनकर तैयार है. दो निर्माणाधीन है. दूसरी ओर 20 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) बनना है. इसके लिये सभी बीसों के निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध हो चुका है. लेकिन अबतक एक का भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. विदित हो कि बीपीएचयू का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को जांच के लिये बाहर नहीं जाना होगा. इस बन जाने से इसी में लोगों को सभी तरह की जांच की सुविधा मिलेगी.दूसरी दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्रों के बनने से लोगों को स्थानीय स्तर पर डॉक्टर और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. इमरजेंसी की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर और अस्पताल नहीं होने से लोगों को बहुत अधिक परेशानी होती है. उन्हें दूर शहर इलाज के लिये जाना होता है. इस कारण जाने में समय लगने के कारण मरीज की मौत तक हो जाती है. अगर मरीज को स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा मिलेगी तो वे जरूरी उपचार वहीं करा सकते हैं. विशेष परिस्थिति में उन्हें यहां से पास के बड़े अस्पताल में इलाज के लिये रेफर किया जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है