Samastipur News:रोसड़ा : राजकीय मध्य विद्यालय महुली में मूलभूत संसाधन के अभाव को देखते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य कुमार रजनीश ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है की स्कूल में शौचालय, बल्ब, पंखा, बिजली वायरिंग, कुर्सी, टेबल, पेयजल, खिड़की-दरवाजा मरम्मत, फर्श मरम्मत आदि नहीं है. इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने छात्रहित एवं विद्यालयहित को देखते हुए मूलभूत संसाधन की कमी को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है