Samastipur News: समस्तीपुर : राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को लेकर बिजली विभाग द्वारा जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है. इस कड़ी में शह? के विभिन्न भागों घर घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दी गई. इसका नेतृत्व विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी आनंद कुमार ने किया. इस दौरान उपभोक्ताओं के बीच पंपलेट वितरण कर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पत्र भी लोगों तक पहुंचाया गया. जिसमें उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे नियमित रूप से मीटर के माध्यम से बिजली का उपयोग करें और सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठायें. बिजली विभाग के कर्मी अरूण राय,हरि कुमार ने बताया कि उपभोक्ता को समझाना पड़ रहा है और स्मार्ट मीटर को दिखाकर मोबाइल एप भी समझाया जा रहा है. फ्री बिजली योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को अपने स्तर से कुछ भी नहीं करना है. हर माह 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क मिलेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को न आवेदन देना है, न रिजस्ट्रेशन कराना है और न ही ओटीपी के बारे में जानकारी देने की जरूरत है. लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है. साइबर ठगों के झांसे में आये तो बैंक खाता खाली हो सकता है. स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह योजना आम जनता के आर्थिक बोझ को कम करने में सहायक होगी. इस बीच मुफ्त बिजली योजना के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गया है. बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फर्जी मैसेज और लिंक भेजकर जाल में फंसाने का प्रयास किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है