Samastipur News: दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पांड गांव में मारपीट की घटना में गंभीर चोट लगने से बुजुर्ग रामप्रसाद महतो की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान पांड निवासी रंजीत कुमार महतो के पुत्र प्रवीण कुमार के रुप में बतायी गयी है. स्थानीय थाना परिसर में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के पांड में 12 जुलाई को मारपीट की घटना हुई थी. इसमें गंभीर चोट लगने से एक रामप्रसाद महतो की मौत हो गई. मृत राम प्रसाद महतो के पुत्र संजय कुमार महतो के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की. अनुसंधान शुरू किया. टीम में शामिल थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, संतोष कुमार, राहुल कश्यप ने घटना के मुख्य आरोपी पांड निवासी रंजीत कुमार महतो के पुत्र प्रवीण कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. कागजी कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. बताते चलें कि बीते 12 जुलाई कि शाम थाना क्षेत्र के पांड गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में वार्ड संख्या दस निवासी राम प्रसाद महतो (55) की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई. जबकि मारपीट में दूसरे पक्ष से रंजीत महतो के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ भोलू व स्व. संजीत महतो के पुत्र नवीन कुमार उर्फ बंटी कुमार घायल हुए थे. मृतक के पुत्र संजय कुमार महतो ने बताया था कि कुछ दिन पहले गांव के प्रवीण कुमार व नवीन कुमार दुकान पर आये थे. उस समय वह दुकान पर बैठा था. कोल्ड ड्रिंक खरीदने के बाद पैसा नहीं दिया. मांगने पर कहा कि बहुत कमाते हो इसी तरह से सामान देते रहे. उस समय धमकी देकर चला गया. दोबारा लाठी-डंडा, तलवार और लोहे के रॉड लेकर पहुंच गया. परिवार के सदस्य डर से भाग गये. पिताजी बुजुर्ग थे. भाग नहीं सके. उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. जिसमें उनकी मौत हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है