Samastipur News:समस्तीपुर : कई कंपनियों का नकली प्रोडक्ट बनाने का भंडाफोड़ किया गया है. कंपनी के प्रतिनिधि से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने बंगरा थाने के सिरसिया के एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट व प्रोडक्ट बनाने का सामान बरामद किया है. वहीं पास के एक किराना दुकान से भी 900 पीस नकली डेटॉल साबुन बरामद किया गया है. दुकानदार के द्वारा कोई कागजात पेश नहीं किया.दुकानदार ने अपना नाम प्रेमसागर साह बताया है. कंपनी के प्रतिनिधि अजय पंडित ने थाने में आवेदन देकर बंगरा थाने के सिरसिया के घर में नकली प्रोडक्ट बनाये जाने की शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस उस घर पर छापेमारी की. छापेमारी में सिरसिया स्थित घर से काफी मात्रा में निकली प्रोडक्ट मिला. वहीं प्रोडक्ट बनाने का सामान भी बरामद हुआ.
– काफी मात्रा में नकली सामान व सामान बनाने का मैटेरियल बरामद
पूछताछ के दौरान पता चला कि गृहस्वामी का नाम सुनील कुमार साह है.इनके घर से हार्पिक टॉयलेट क्लीनर 500 एमएल का 595 पीस,नीले रंग का खाली डब्बा 320 पीस, हार्पिक का लूज केमिकल 20 लीटर, हार्पिक टॉयलेट क्लीनर का स्टीकर 2660 पीस, हार्पिक का बाेतल पर लगाने वाला लाल रंग का गाेंद 524 पीस, डॉबर हॉनिटस 100 एमएल का भरा हुआ बोतल 315 पीस, डॉबर हॉनिटस का खाली बोतल 624 पीस, डॉबर हॉनिटस का स्टीकर 1560 पीस, डॉबर हॉनिटस के बोतल पर लगने वाला ढक्कन 524 पीस, एक लाल रंग का प्लास्टिक का कुप्पी एक पीस बरामद हुआ है. बरामद सामानों की सूची बनाकर थाना जब्त कर ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है