विभूतिपुर . प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को सभी हाई स्कूल के एचएम की बैठक हुई. अध्यक्षता बीइओ राकेश कुमार ने की. संचालन लेखपाल योगेश कुमार श्रीवास्तव ने किया. इसमें यू डाइस,शिक्षा कोष एवं एमडीएम पंजी में दर्ज छात्रों के नाम के अंतर को सही कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2022 से 25 तक समग्र शिक्षा अभियान मद से प्राप्त राशि का उपयोगिता विवरण विहित प्रपत्र में 5 जुलाई तक बीआरसी में जमा करने को कहा गया. सभी विद्यालयों में शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति को संकुल संचालक की अध्यक्षता में आगामी 8 जुलाई तक गठित कर 10 जुलाई तक निबंधन कराने का निर्देश दिया गया. बाल साहित्य के लिए चयनित छात्रों को पुरस्कृत कर उनके रचनाओं को संकलित कर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर विनय वाजपेयी, प्रशांत कुमार, रिपुसूदन कुमार, एचएम ललित कुमार राय,प्रियरंजन कुमार,पवन झा, राजेश कुमार, साकेत कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है