Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : विधायक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की. जिसमें विधायक ने मोहिउद्दीननगर-हरैल-बेड़ी-जौनापुर-बिंदगामा पथ का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं ऊंचीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा.इस दौरान विधायक ने मंत्री से कहा कि इस सड़क की कुल लंबाई 12.60 किलोमीटर है.जिसमें करीब 5 किलोमीटर पथ का अंश बाढ़ के दिनों में तेज जल प्रवाह से प्रभावित रहता है. जिससे प्रत्येक वर्ष सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है. इस क्रम में मंत्री ने विधायक को जनहित में समुचित निर्णय लेने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है